नईदिल्लीलीक्स… (दोपहर दो बजे तक का न्यूज ब्रीफ) स्वाति मालीवाल से मारपीट विभव सीएम आवास से गिरफ्तार। दिल्ली में पीएम की सभा आज। साथ में प्रमुख खबरें
पुलिस विभव कुमार का मेडिकल कराएगी
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में पुलिस ने विभव कुमार को आज दिल्ली के सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे अस्पताल लेकर जाएगी। स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ बयान दर्ज कराए थे।
पीएम मोदी और राहुल की आज दिल्ली में जनसभाएं
पीए नरेंद्र मोदी दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए पहली बार आज शाम को जनसभा करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली में भाजपा का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ है।
राहुल गांधी चांदनी चौक में जनसभा करेंगे
दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आज शाम चांदनी चौक और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा, धुनाई
दिल्ली की नार्थ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने माला पहनाने के दौरान थप्पड़ मारे और स्याही फेंक दी। बताया गया है कि जैसे ही व्यक्ति ने कन्हैया कुमार के साथ मारपीट की तो कन्हैया के समर्थकों ने उसे दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।