आगरालीक्स.. आगरा में तेज धमाका, दो की मौत, कई घायल, रालोद के जयंत चौधरी कोरोना संक्रमित, दोपहर 2 बजे तक की देश दुनिया की खबरें.
बलिया कांड का मुख्य आरोपी दबोचा
बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को लखनऊ के जनेश्वर पार्क से अरेस्ट कर लिया। तीन दिनों से फरार धीरेंद्र को उसके दो साथी संतोष यादव और अमरजीत यादव के साथ अरेस्ट किया गया है। अब तक इस मामले में पांच नामजद सहित 10 लोगों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। मुख्य आरोपी धीरेंद्र के पक्ष में खुलकर सामने आए भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ बुला लिया है।
देश में संक्रमित घटे, म्रतक बढे, रालोद के जयंत चौधरी कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में कमी आई है जबकि म्रतक संख्या बढी है। पिछले 24 घंटे में 61871 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, इसी अवधि में 1033 लोगों की मौत हुई है। अब तक 7494551 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 114209 की मौत हो चुकी है। कुल ठीक होने वालों की संख्या 6597209 है। बिहार पुनिया के आईजी विनोद कुमार की कोरोना से मौत हो गई, रालोद के जयंत चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
एलपीजी डिलीवरी के नियम एक नवंबर से नियम बदल रहे हैं
एलपीजी सिलिंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए नया सिस्टम लागू किया जा रहा है, देश के 100 स्मार्ट शहरों में गैस डिलीवरी के लिए वन टाइप पासवर्ड सिस्टम लागू हो जाएगा। एलपीजी सिलिंडर लेकर होकर आएगा, आपको अपना ओटीपी बताना होगा।
स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्र्र्र्र्रायर आईएनएस से अरब सागर में ब्रहृमोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण
नौ सेना के स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्र्र्र्र्रायर आईएनएस से अरब सागर में ब्रहृमोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
अरब सागर में टार्गेट किए गए इस परीक्षण में मिसाइल ने अपनी सटीकता से टार्गेट को हिट किया। ब्रह्रमोस प्राइम स्ट्राइक हथियार के रूप में नेवल सर्फेस लक्ष्यों को लंबी दूरी तक निशाना बनाकर युदृधपोतों की अजेयता सिदृध करेगा। डीआरडीओ के मुताबिक, चेन्नई में सफल परीक्षण किया गया है। इससे पहले डीआरडीओ ने उडीसा के चांदीपुर में 30 सितंबर को इस मिसाइल का परीक्षण किया था।
आगरा में तेज धमाका, दो की मौत, कई घायल
आगरा में रविवार दोपहर में थाना शाहगंज क्षेत्र के पृथ्वीनाथ चौकी के अंतर्गत न्यू आजमपाड़ा में सनफ्लावर स्कूल के पास पटाखों के गोदाम में भीषण धमाके के साथ आग लग गई, इससे दो घर आग की चपेट में आ गए। हादसे में दो की मौत हो गई, कई लोग गंभीर घायल हैं।