आगरालीक्स.. आगरा में मेट्रो का काम शुरू करने के लिए समीक्षा बैठक सहित देश दुनिया की अभी तक की खबरें।
पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का निधन
गुजरात के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के पटेल का आज 92 साल की उम्र निधन हो गया। आज सुबह सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। केशुभाई पटेल कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन उन्होंने कोरोना को मात दे दी थी। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने उनके परिवार से मुलाकात की और श्रद्धांजलि दी। केशुभाई के बेटे के मुताबिक केशुभाई कोरोना को मात देने में तो सफल हो गए थे, लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी।
कई देशों में फिर लॉकडाउन की तैयारी
भारत में कोरोना संक्रमण और उससे मौतों के मामले में भले ही कुछ कम हुए हैं लेकिन यूरोप के कई देशों में कोरोना महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। स्थिति के अनियंत्रित होने के चलते ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों में फिर से लॉकडाउन की तैयारी चल रही है। जर्मनी ने एक माह के लिए दोबारा रेस्टोरेंट और बार करने का आदेश जारी कर दिया।
भारत में फिर 49 हजार से ज्यादा संक्रमित
भारत में बीते 25 घंटों में कोरोना संक्रमण के 49,881 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि इसी अवधि में 517 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई। देश में अब तक 80,40203 लोग कोरोना संक्रमित और 1,20,527 लोग कोरोना की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं। कोरोना एक्टिव केसों में जरूर कमी आई है। अब देश में छह लाख कम संक्रमित बचे हैं।
सपा को हराने के लिए भाजपा के साथ बसपा
बसपा विधायकों में बगावत और बागी विधायकों के अखिलेश यादव से मुलाकात से बसपा सुप्रीमो मायावती बेहद खफा है। उन्होंने सपा के खिलाफ आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। उहोंने राज्य में एमएलसी चुनावों में सपा प्रत्याशियों को हराने के लिए भाजपा का साथ देने का भी ऐलान कर दिया है। मायावती ने कहा कि बसपा जैसे को तैसा जवाब देने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। भाजपा को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे।
सरधना में धमाका, दो मरे
प्रदेश के मेरठ जनपद में सरधना में एक मोहल्ले में आज सुबह जबरदस्त धमाका हुआ, जिससे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। धमाके से कई घरों की छतें उड़ गईं। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका जिस मकान में हुआ, उसमें पटाखे भरे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूरे मोहल्ले को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
पैंगबर के कार्टून विवाद बढ़ा
फ्रांस की एक पत्रिका में पैगम्बर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित होने के बाद मुस्लिम देशों में विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवाद के चलते फ्रांस में एक शिक्षक की हत्या भी हो चुकी है। अब पूरी दुनिया के मुस्लिमों में फ्रांस के प्रति भारी गुस्सा है।