नईदिल्लीलीक्स… (News brief till 2 pm)। एग्जिट पोल पर राहुल गांधी बोले- मोदी मीडिया पोल। अखिलेश यादव को गड़बड़ी की आशंका। केजरीवाल हनुमानजी के दर्शन कर जेल जाएंगे। भारतीय टीम की सुरक्षा में चूक। साथ में प्रमुख खबरें
मोदी की फैंटेसी का पोल- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद जारी हुए एग्ज़िट पोल पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ये मोदी मीडिया का पोल है, उनकी फैंटेसी का पोल है।
एग्ज़िट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएमः अखिलेश
सपा अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है, एग्ज़िट पोल का आधार ईवीएम नहीं डीएम हैं। उन्होंने लिखा प्रशासन याद रखे कि जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता। एग्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझाते हुए कहा है कि इसके माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.
सुरक्षा में चूकः मैदान में पहुंचे दर्शकने रोहित को गले लगाया
टी-20 वर्ल्डकप के मैच से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में सुरक्षा की चूक का मामला सामने आया है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक युवक सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुस गया और रोहित को गले लगाया। हालांकि सुरक्षाकर्मी उसे वहां से ले गए।
बाबर आजम गावस्कर से मिले
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी सुनील गवास्कर के साथ मुलाकात की। गावस्कर इस वर्ल्ड कप में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
हनुमान मंदिर और पार्टी दफ्तर होते हुए जेल जाएंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल में समर्पण करेंगे। वह 10 मई से अंतरिम जमानत पर थे। सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की जमानत पर बाहर आए थे। जेल जाने से पहले वह हनुमान मंदिर और पार्टी दफ्तर होते हुए जेल जाएगे। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की है, जिस पर पांच जून को सुनवाई होगी।