News @ 2pm on 7th November-2024
नईदिल्लीलीक्स…सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से दबोचा। सीएम योगी से मौलवी बोले- राम-राम। सेंसेक्स 377 अंक फिसला।
मौलवी बोले ‘राम-राम’, सीएम योगी ने महाराष्ट्र में सुनाया किस्सा तो बजीं तालियां
महाराष्ट्र के वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में एयरपोर्ट पर मिले एक मौलवी का किस्सा सुनाया। योगी ने कहा, ”मैं कश्मीर के चुनाव में गया था। चुनाव के दौरान जब मैं जम्मू एयरपोर्ट पर उतरा, मौसम कुछ खराब था। एयरपोर्ट पर एक मौलवी मुझे मिले, वह मुझे बोले- राम राम। मैं समझा नहीं, किसको कह रहे हैं। फिर उसने कहा- योगी जी राम राम। मैंने वहां मौजूद एक जवान से पूछा ये मौलवी क्या मुझे कह रहा है? उसने कहा- हां, एयरपोर्ट के अधिकारी भौचक थे।
मैंने कहा- आश्चर्यचकित मत होइए, ये धारा 370 हटने का इफेक्ट है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ये किस्सा हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान आयोजित एक रैली में भी सुना चुके हैं।
सलमान खान को धमकी देने वाले ने बताया लॉरेंस बिश्नोई का फैन
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को मिलने वाली धमकियां और बढ़ गई हैं। अब खबर आ रही है कि एक्टर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया। व्यक्ति ने एक्टर के लिए धमकी भरा संदेश भेजा था और ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि आरोपी बीकाराम जलाराम बिश्नोई जो लॉरेंस बिश्नोई के भाई होने का दावा करता है,राजस्थान के जालौर जिले का मूल निवासी है।
सेंसेक्स 377 अंक फिसला, निफ्टी 24400 से नीचे
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पिछले सत्र में बढ़त दर्ज करने के बाद बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। निवेशक अब ब्याज दर का अनुमान लगाने के लिए फेडरल रिजर्व के आगामी दर निर्णय बैठक पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 402 अंक की गिरावट के साथ 79,975 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 125 अंक की गिरावट के साथ 24,359 पर कारोबार कर रहा था।