आगरालीक्स.. कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते नए साल के जश्न से पहले दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, आगरा में सख्ती, पढे गाइड लाइन, किसे मिली अनुमति।
दिल्ली में 31 दिसंबर रात 11 बजे से एक जनवरी सुबह छह बजे तक और एक जनवरी रात 11 बजे से दो जनवरी सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
आगरा में नए साल की पार्टी की अनुमति अनिवार्य, 41 ने किया आवेदन
आगरा में नए साल की पार्टी के लिए अनुमति अनिवार्य है, जिला प्रशासन को नए साल की पार्टी के लिए 41 आवेदन मिले हैं, इसमें से 39 को अनुमति दे दी गई है।
आगरा में नए साल पर जश्न मनता है, यहां होटलों में देश विदेश से आए पर्यटकों के लिए न्यू ईयर पार्टी आयोजित की जाती है, स्थानीय लोग भी न्यू ईयर पार्टी में शामिल करते हैं। मगर, इस बार कोरोना संक्रमण के चलते न्यू ईयर पार्टी का रंग फीका है, होटलों में इन हाउस गेस्ट के लिए ही न्यू ईयर पार्टी आयोजित की जा रही है। इसमें कलाकारों की संख्या भी सीमित है, नामचीन कलाकार भी नहीं बुलाए गए हैं, स्थानीय कलाकार और लाइव डीजे के साथ खाना और ड्रिंक होगी।
रेस्टोरेंट और रूफ टॉप
इस बार रेस्टोरेंट और रूफ टॉप रेस्टोरेंट में नए साल के जश्न मनाने का क्रेज है, लाइव डीजे के साथ ही ड्रिंक और लजीज व्यंजन आफर किए जा रहे हैं। इसके रेट भी सीमित हैं।
ये हैं गाइड लाइन
नए साल की पार्टी के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य
बंद हाल की क्षमता से 50 फीसद और अधिकतम 100 लोग हो सकेंगे शामिल
मास्क अनिवार्य, कोरोना प्रोटोकाल का करना होगा पालन
मास्क ना पहनने पर 500 रुपये जुर्माना
वाहनों की होगी चेकिंग