Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
No Corona Positive found in Agra on Sunday, but fever patients are increasing continuously…#agranews
आगरालीक्स…(24 October 2021 Agra News)आगरा में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है, लेकिन बुखार के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. एसएन और जिला अस्पताल की ओपीडी में हर रोज लग रही लाइनें…
आगरा में अब केवल 4 कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना अब लगभग पूरी तरह से नियंत्रण में है. यही कारण है कि अब बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कोई कोरोना पॉजिटिव आगरा में मिला हो. रविवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर 5686 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें से एक भी मरीज कोरोना का नहीं मिला है. आगरा में कल की तरह अभी भी 4 मरीजों का ही कोरोना का इलाज चल रहा हे. बता दें कि आगरा में अब तक 25765 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25303 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं तो वहीं अब तक 458 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में रिकवरी प्रतिशत 98.20 प्रतिशत है.
बुखार के मरीजों की संख्या बहुत
आगरा में कोरोना भले ही नियंत्रण में हो लेकिन बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला अस्पताल से लेकर एसएन की ओपीडी में हर रोज बुखार से पीड़ित मरीजों की लाइनें लगी रहती हैं. इसके अलावाा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों की संख्या बहुत अधिक है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज कैंप भी लगाया जा रहा है. देहात क्षेत्रों में लगातार लोगों को दवाएं उपलबध कराई जा रही हैं. चिकित्सकों का कहना है कि मौसम का ये परिवर्तन लोगों को अधिक बीमार कर रहा हे.