आगरालीक्स… एक व्यक्ति तंबाकू, सिगरेट, बीडी और गुटखा छोडना है तो उसे देखकर एक और छोडेगा, इस तरह तंबाकू छोडने वाला एक व्यक्ति 100 लोगों को जहर को खाने से रोक सकता है। आगरा से शुरू हुई अब तक की सबसे बडी मुहिम में मंगलवार को नो मतलब नो टीम ने एटी एक्सपोर्ट बिचपुरी में लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया। संयोजक डॉ आलोक मित्तल ने कहा कि हमारा उददेश्य है कि किसी व्यक्ति की मौत तंबाकू के सेवन से होने वाले कैंसर से न हो, जो लोग तंबाकू छोडना चाहते हैं, वे इच्छाशक्ति से इसे छोड सकते हैं। तंबाकू छोडने के बाद कोई समस्या हो रही है तो वे पफोन कर सकते हैं, ऐसे लोगों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसके बाद सभी ने तंबाकू का सेवन न करने का संकल्प लिया। इस अभियान के तहत 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस पर एक साथ आगरा में एक लाख लोग तंबाकू का सेवन न करने और ना करने देने का संकल्प लेंगे। इस दौरान रमन वासन, राजीव वासन, लक्ष्मी नारायण, संजय गोयल विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आगरा से “नो मतलब नो” तम्बाकू और कैंसर के खिलाफ सबसे बडी मुहिम
सुनिए तंबाकू खाने वालों का दर्द
साथियो,
दुख होता है जब एक मां, पत्नी और बाप अपने बेटे को लेकर आते हैं, युवा बेटे के मुंह में छाला, आंखों में दर्द और दिलो दिमाग में कैंसर की दहशत। पूछो तो आंखों से आंसू टपकने लगते हैं, अब कभी भी तंबाकू, गुटखा, बीडी सिगरेट का इस्तेमाल नहीं करुंगा। ऐसे युवाओं की संख्या बहुत कम है, जो कैंसर होने से पहले तंबाकू छोड रहे हैं। हम सभी के पास एक मौका है, यह काम हम समाजहित में अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए कर सकते हैं। आपको बताना चाहते हैं कि आगरा से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब आॅफ आगरा, एनएमओ और नेशनल चैंबर के सहयोग से नो मतलब नो अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक साथ शहर में एक लाख लोग तंबाकू छोडने की शपथ लेंगे, ये वही लोग हों जो नो मतलब नो यानी तंबाकू को अपनी जिंदगी से बाहर कर दें। यह आप सभी लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। संयोजक डॉ आलोक मित्तल का कहना है कि इस मुहिम से जुडने के लिए 9411925075 पर एक व्हाटस एप पर मैसेजकर अपना नाम और पता वार्ड नंबर लिख कर भेजें, आपसे संपर्क कर मुहिम से जोडा जाएगा।
कारवां बनता गया
नो मतलब नो टीम के साथ लोग आते गए, कारवां बनता गया
7 मार्च मीटिंग 10 लोग
19 मार्च को नो मतलब नो डॉ सुरभि गुप्ता
22 मार्च को नेशनल चैंबर के साथ बैठक 5 लोग
23 मार्च को राजा की मंडी से सेंट जोंस चौराहे तक जागरूकता रैली 100
जनता इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम 50
26 मार्च को हिंदुस्तान पाली फैक्ट्री हाथरस रोड रोटेरियन जतिन अग्रवाल के सहयोग से पहुंची
तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलवाई 100
27 मार्च को गोयल हॉस्पिटल में 11 पार्षदों के साथ बैठक पार्षद लाला अब्बास सहित दो लोगों ने कार्यक्रम के दौरान गुटखा और तंबाकू का सेवन छोडा 100
28 मार्च को स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल खंदारी में पार्षदों के साथ कार्यक्रम 50
29 मार्च को होटल क्लार्क शिराज में रोटरी क्लब के साथ कार्यक्रम 100
सुन भाई ये लफडा बडा है कैंसर, सुन भाई थीम सांग अपनी आवाज में गाने के लिए आमंत्रण
30 मार्च जेएसपी फैक्ट्री फाउंड्री नगर में कार्यक्रम सचिन मित्तल के सहयोग से 500
एक अप्रैल तंबाकू छोडने वालों के लिए फ्री परामर्श की घोषणा
रामबाग चौराहे पर लोगों को किया जागरूक 100
2 अप्रैल द्वारिका डेंटल क्लीनिक, आलोक नगर में डॉ प्रांजल माहेश्वरी का कार्यक्रम 50
8 अप्रैल एसएन के एसआईसी डॉ अजय अग्रवाल ने गुटखा छोडने के लिए प्रेरित किया और अपने अनुभव साझा किए
एमडी जैन इंटर कॉलेज में रोटरी और इनरव्हील क्लब के कार्यक्रम में नो मतलब नो 3000
वैभव होटल में हास्य कवि सम्मेलन 100
लोहामंडी के आदर्श थाने में कार्यक्रम 50
10 अप्रैल एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम 1000
11 अप्रैल अवंती बाई इंटर कॉलेज छलेसर 500
आॅल सेंट स्कूल शहीद नगर 500
12 अप्रैल बलूनी क्लासेज 500
सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर 500
13 अप्रैल जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल 200
14 अप्रैल बीएसए फैक्र्टी, ट्रांस यमुना 1000
15 अप्रैल श्री क्रष्णा कार्डियक सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम 50
17 अप्रैल आगरा चेन फैक्ट्री नुनिहाई 500
18 अप्रैल क्रष्णा इंटरनेशल स्कूल, बमरौली कटारा 400
ब्रज पब्लिक स्कूल, ट्रांस यमुना 1000
मुंशी पन्ना मसाले फैक्ट्री, शाहदरा 500
19 अप्रैल आरबीएस शिक्षा संकाय 50
आगरा कॉलेज आवासीय कॉम्प्लेक्स में काव्य गोष्ठी 1000 सोशल मीडिया के माध्यम से
20 अप्रैल यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल 1000
22 अप्रैल कैलाश मंदिर 50
23 अप्रैल अनिल मेटल इंडस्ट्री कलवारी 500
आगर आॅयल 1500
गुप्ता ओवरसीज 3000
सोशल मीडिया पर एक लाख से अधिक लोग जुडे
सात मार्च से 13 अप्रैल तक मतलब नो कैंपेन के क्रिएटिव कांसेप्ट पार्टनर आगरालीक्स पर फेसबुक लाइव, वीडियो और नो मतलब नो कैंपेन की खबरों से एक लाख से अधिक लोग जुड चुके हैं।
