Allegation of breaking the wall built by ADA in Kedarnagar C Block, demand to get it rebuilt
आगरालीक्स… केदारनगर सी-ब्लॉक में एडीए की तोड़ी गई दीवार को दोबारा बनवाने की मांग।
लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
केदार नगर में सी-ब्लॉक में एडीए द्वारा एक दीवार का निर्माण कराया गया था। क्षेत्र के लोगों द्वारा एडीए के सचिव को एक पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने इस दीवार को तोड़ दिया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के लोगों ने इस मामले में जांचकर एडीए से दोबारा दीवार का निर्माण कराने की मांग की है।