आगरालीक्स… No मतलब No , ताजनगरी से उठी आवाज का असर होने लगा है। बुधवार को टीम शाम पांच बजे स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल खंदारी पहुंचेगी, आप लोग भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
पार्षद ने छोडा गुटखा
मंगलवार को गोयल हॉस्पिटल में नो मतलब नो टीम की मुहिम से 11 पार्षद जुड गए। एसएन की कैंसर रोग विभाग की प्रो डॉ सुरभि गुप्ता ने तंबाकू से हो रहे मुंह और गले के कैंसर, कैंसर रोगियों के दर्द और इलाज में आ रही मुश्किल को बयां किया, इसके बाद यमुना पार क्षेत्र के पार्षद लाला अब्बास ने माइक थामा
पार्षद मैं अभी भी गुटखा खा रहा हूं, नो मतलब नो से मेरे अंदर हलचल होने लगी थी, मैं आज से ही गुटखा छोडने का प्रण लेता हूं और लोगों को भी गुटखा, तंबाकू और सिगरेट छोडने के लिए प्रोत्साहित करुंगा। उनके कहने के तुरंत बाद ही दिनेश कुमार गुप्ता एवं रामनिवास ने आज तम्बाकू थूककर आगे से न खाने की शपथ ली।
मानव श्रंखला बनाई
इसके बाद हाईवे पर मानव श्रंखला बनाई गई और नो मतलब नो मुहिम से लोगों को जोडा गया। रोटेरियन दिगंबर सिंह धाकरे ने कहा कि एक तंबाकू छोडने वाला एक व्यक्ति पांच लोगों को तंबाकू, गुटखा और सिगरेट को छुडवा सकता है। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ मुकेश गोयल ने किया और डॉ अलोक मित्तल ने सभी को इस मुहिम से जुड़कर समाज सेवा करने की शपथ दिलाई। डॉ अरविन्द यादव, डॉ आर एस कपूर डॉ विकास मित्तल डॉ ऋषि कुमार डॉ अलका गोयल पार्षदगण श्री अरविन्द मथुरिया, शेरा भाई, भूपेंद्र शर्मा, जीतेन्द्र वर्मा,पुष्पेन्द्र कुशवाह मिथलेश सिंह मीना सिंह, शशि देवी, सर्वेश देवी, होरीलाल, हरी मोहन और समाज सेवी संजय गोयल, प्रदीप शर्मा, अंशु मित्तल, और इंदरजीत सिंह विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
बचा सकते हैं जिंंदगी।
पांच लोगों के परिवार की खुशियों को लौटा सकती है। आप घर बैठे, इस मुहिम से जुड सकते हैं और लोगों को भी जोड सकते हैं। यह कैंपेन 70 दिन तक चलेगा, वे अपना दर्द बयां करेंगे जो नो पर अडिग नहीं रह सके और कुछ मुस्कुराते हुए चेहरे बताएंगे कि एक ना ने उनकी जिंदगी ही बदल दी। इस कैंपेन में और भी बहुत कुछ होगा, यह आपका अपना कैंपेन हैं, हर व्यक्ति इससे जुड सकता है और किसी की जान बचा सकता है।
आप मुहिम से जुडने के लिए एक पेपर पर नो मतलब नो लिखें, इसके साथ सेल्फी लें, इसे फेसबुक पर इनबॉक्स करें, व्हाटस कर सकते हैं और ईमेल भी। अपना मोबाइल नंबर भी साथ में लिखें। आपको मैसेज और कॉल से कैंपेन के बारे में जल्द ही बताया जाएगा।
जनता इंटर कॉलेज एत्मादपुर पहुंची टीम
नो मतलब नो कैंपन टीम शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज एत्मादपुर पहुंची, यहां आम लोग, शिक्षक और बच्चों के साथ नो मतलब नो कैंपेन को साझा किया गया।
आपके पास भी पहुंचेगी टीम, करें मैसेज
नो मतलब नो कैंपेन टीम आगरा में हर वर्ग के लोग और संस्था के पास पहुंचेगी, इसके लिए आप हमारे व्हाटस एप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं, फेसबुक पर इनबॉक्स कर सकते हैं।

व्हाटस एप नंबर – 9627717171
Email – agraleaks@gmail.com
Facebook – https://www.facebook.com/agraleaks/
Twitter – https://twitter.com/AgraLeaks
सुनिए क्या कहा