आगरालीक्स …आगरा के लोग बदलाव ला सकते हैं, सोच बदलकर जान बचा सकते हैं। यही होता है एक और एक 11, नो मतलब नो आगरा की अभी तक की सबसे बडी मुहिम है, तंबाकू से हो रहे कैंसर के खिलाफ जंग में शामिल हों और लोगों की जान बचाएं।
“नो मतलब नो” तम्बाकू और कैंसर के खिलाफ एक मुहिम
साथियो,
दुख होता है जब एक मां, पत्नी और बाप अपने बेटे को लेकर आते हैं, युवा बेटे के मुंह में छाला, आंखों में दर्द और दिलो दिमाग में कैंसर की दहशत। पूछो तो आंखों से आंसू टपकने लगते हैं, अब कभी भी तंबाकू, गुटखा, बीडी सिगरेट का इस्तेमाल नहीं करुंगा। ऐसे युवाओं की संख्या बहुत कम है, जो कैंसर होने से पहले तंबाकू छोड रहे हैं। हम सभी के पास एक मौका है, यह काम हम समाजहित में अपनी आत्मसंतुष्टि के लिए कर सकते हैं।

आपको बताना चाहते हैं कि आगरा से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोटरी क्लब आॅफ आगरा, एनएमओ और नेशनल चैंबर के सहयोग से नो मतलब नो अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक साथ शहर में एक लाख लोग तंबाकू छोडने की शपथ लेंगे, ये वही लोग हों जो नो मतलब नो यानी तंबाकू को अपनी जिंदगी से बाहर कर दें। यह आप सभी लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। फैक्ट्री, स्कूल, कॉलेज शहर की मलिन बस्ती से लेकर घर घर तक मुहिम को पहुंचाना है, आप भी मुहिम में शामिल हों।
60 लाख लोगों की तंबाकू से दर्दनाक मौत
एसएन की कैंसर विभाग की प्रो डॉ सुरभि गुप्ता बताती हैं कि विश्व में 60 लाख लोगों की मौत तंबाकू से होने वाले कैंसर से हो रही है। इसमें छठवां हिस्सा यानी 10 लाख लोग भारत के हैं। तंबाकू के कैंसर में मुंह में घाव हो जाते हैं, कीडे तक पड जाते हैं और दर्दनाक मौत होती है। कैंसर का इलाज महंगा है, इलाज न कराने पर मरीज दर्द से तडपता है। यह मौते एक्सीडेंट, मलेरिया, एडस, सुसाइड, मर्डर से भी कहीं हैं। भारत में करीब 27 5 करोड लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। नो मतलब नो मुहिम से 31 मई को शहर के 100 वार्डों में तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई जानी है। आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं। इस मुहिम से जुडने के लिए 9411925075 पर एक व्हाटस एप पर मैसेजकर अपना नाम और पता वार्ड नंबर लिख कर भेजें, आपसे संपर्क कर मुहिम से जोडा जाएगा।
आपके पास भी पहुंचेगी टीम, करें मैसेज
नो मतलब नो कैंपेन टीम आगरा में हर वर्ग के लोग और संस्था के पास पहुंचेगी, इसके लिए आप हमारे व्हाटस एप नंबर पर मैसेज कर सकते हैं, फेसबुक पर इनबॉक्स कर सकते हैं।

व्हाटस एप नंबर – 9411925075
Email – agraleaks@gmail.com
Facebook – https://www.facebook.com/agraleaks/
Twitter – https://twitter.com/AgraLeaks
सुनिए क्या कहा