The first test match of the India-Australia series will start
No relief from the court for the son of the Union Minister of State for Home
लखनऊलीक्स (11th October 2021)… लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को कोर्ट से राहत नहीं.
तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को आज कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। जबकि इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने मौन व्रत शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए।
सेशन कोर्ट में आज थी सुनवाई
लखीमपुरी खीरी सेशन कोर्ट में आज शाम को सुनवाई पूरी हुई। पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी। बता दें कि नौ अक्टूबर को आशीष मिश्र को गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। उसके बाद पुलिस ने अदालत में 14 दिन की हिरासत के लिए अर्जी डाली थी।
फारेंसिक जांच को भेजी रायफल
पुलिस ने एक लाइसेंस रायफल,एक पिस्टल जब्त की है। जो आशीष मिश्र के नाम पर है। पुलिस ने दोनों हथियारों को फारेंसिक जांच के लिए भेजा है। सेशन कोर्ट में आशीष मिश्र के वकील ने पुलिस कस्टडी का विरोध किया था। उनका कहना है कि जब इस मामले में किसी तरह की बरामदगी या अन्य कोई साक्ष्य जुटाने की आवश्यकता नही है, तब पुलिस कस्टडी रिमांड नहीं दी जानी चाहिए।