आगरालीक्स.. बुकी श्याम बोहरा के खिलाफ कुर्की पूर्व की कार्रवाई करते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है । एक महीने मेें पुलिस के समक्ष या अदालत में समर्पण ना करने पर संपत्ति की कुर्की करने की कार्रवाई करेगी ।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के बीसी संचालक देवेंद्र पाल सिंह ने 29 मई 2018 में सुसाइड कर ली थी, देवेंद्र की पत्नी विमलेश ने 23 अगस्त को ताजगंज थाने में बुकी श्याम वोहरा सहित अन्य के खिलाफ जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था ।
आरोपित श्याम वोहरा के खिलाफ अदालत से 82 की कार्रवाई का आदेश मिल गए हैं, पंचवटी स्थित श्याम बोहरा के घर पर कुर्की पूर्व की कार्रवाई का नोटिस चस्पा किया गया है ।