आगरालीक्स.. आगरा में बिल्डरों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी है।बिल्डरों ने बकाया धनराशि जमा नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में निखिल होम्स, अंसल,नालंदा सहित बकायेदारों की संपत्ति कुर्क करने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बकाएदारों को नोटिस दिए गए हैं। जो बकाएदार नहीं मिले हैं, उनके घर और कार्यालय पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।
प्रेरणा कंस्ट्रक्शन पर 15 करोड की बकाएदारी
रेरा पर प्रेरणा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर जितेंद्र मंगला की आधा दर्जन संपत्तियां हैं। प्रेरणा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड 15 करोड का बकाएदार है। प्रशासन ने नगर निगम, एडीए, उत्तर प्रदेश आवास एवंविकास परिषद से इन बिल्डरों की संपत्तियों का ब्योरा तैयार करवा लिया है।