अलीगढ़लीक्स… कुख्यात विनोद जाट को आगरा जेल से सोमवार को फिर अलीगढ़ लाया जाएगा। इस बार उसकी दीवानी न्यायालय में सत्र न्यायाधीश के समक्ष अपहरण के मुकदमें में चार्ज लगाने संबंधी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कुख्यात विनोद जाट को गत मंगलवार को रासुका कन्फर्म संबंधी राज्य स्तरीय एडवाइजरी बोर्ड को पेशी हुई थी। पुलिस प्रवक्ता मोहसिन खान के अनुसार फर्नेश कारोबारी अपहरण कांड में आऱोपी रासुका में निरुद्ध किए गए हाथऱस के मुरसान क्षेत्र के गांव महामुनि निवासी कुख्यात विनोद जाट के खिलाफ जल्द अपहरण के मुकदमे का ट्रायल शुरू कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रक्रिया के तहत 15 फरवरी को चार्ज लगाने की तारीख सत्र न्यायालय में नियत है। इसी प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए आगरा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन खुलने के बाद शहर के शीशियापाड़ा इलाके के कारोबारी को इगलास से अगवा कर फिरौती वसूलने के बाद छोड़ा गया था, जिसमें पुलिस ने विनोद जाट पर रासुका भी लगाया गया था। इससे पहले मंगलवार को यहां लाने पर रासुका कन्फर्म संबंधी बोर्ड के समझ वीडियो कान्फ्रेंसिग भी कराई गई थी।