आगरालीक्स…अब आप घर बैठे आनलाइन खरीद सकते हैं आगरा का मशहूर जूता. रिटेल और हॉलसेल दोनों रेट पर है उपलब्ध.
लोकल फोर वोकल मंत्र से सजा आनलाइन बाजार
आगरा का जूता कारोबार पहले से ही कई दिक्कतों से जूझ रहा था, उस पर कोरोना और लॉकडाउन के चलते जूता कारोबार भारी संकट में घिर गया है. रिटेल और हॉलसेलर्स के बीच में संपर्क टूटा हुआ है. इसी सबके मदृेनजर सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग सेंटर और एमएसएमई ने प्रधानमंत्री मोदी के लोकल फोर वोकल मंत्र को अपनाते हुए आनलाइन जूता व्यापार तैयार किया है. इसके तहत एक दुकान रिटेल की और एक हॉलसेल की खोली गई है. सबसे पहले रिटेल का पोर्टल emarket.cftiagra.org.in शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर एक जोडी जूता भी खरीदा जा सकता है और खरीदा गया जूता पसंद न आने पर सात दिन में बदलने की भी सुविधा होगी.
चार हजार करोड का जूता होता है एक्सपोर्ट
करीब चार हजार करोड का जूता आगरा से हर साल एक्सपोर्ट होता है. लेकिन इस आनलाइन बाजार में सिर्फ घरेलू जूता बेचने वालों को ही मौका मिलेगा. एक या दो जोडी जूते का आॅर्डर मिलने पर से भारतीय पोस्टल सर्विस से भेजा जाएगा.