लखनऊलीक्स(19th September 2021)…यूपी में कोरोना प्रतिबंधों में दी गई ढील. अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे अधिक लोग.
सरकार देने लगी नियमों में ढील
यूपी सरकार कोविड—19 के फैलाव को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में धीरे—धीरे ढील देती जा रही है। अब विवाह समारोह में 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। प्रदेश सरकार ने यह फैसला राज्य में लगातार कोरोना के कम होते मरीजों और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को ध्यान में रखकर लिया गया है।

कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए
सरकार द्वारा आज जारी आदेश में कहा गया हे कि विवाह समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना जरूरी होगा। आयोजन स्थल पर सेनेटाइजर रखा जाए, दो गज की दूरी का पालन करना भी जरूरी होगा। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में दुकानों और रेस्टोरेंट को रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति पहले ही दे चुकी है। शासन ने इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है।