नई दिल्लीलीक्स….अब लैब में तैयार होगा ‘मां का दूध’. कंपनी का दावा इसमें सभी पौष्टिक तत्व. जल्द बाजार में
कंपनी का दावा—सभी पौष्टिक तत्व
मां के दूध का महत्व तो सर्वज्ञात है. नवजात शिशु के मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास के लिए मां के दूध का कोई विकल्प ही नहीं है. कई बार प्री मैचयोर या आपरेशन से डिलीवरी होने वाले बच्चों को उनकी मां का दूध उपलबध नहीं हो पाता, लेकिन विज्ञान और प्रोद्योगिकी ने प्रयोगशाला में मां का दूध तैयार करने का तरीका खोज लिया है. एक कंपनी ने महिलाओं के स्तन की कोशिकाओं से दूध तैयार करने में सफलता हासिल कर ली है. बायोमिल्क नामक इस स्टार्टअप कंपनी के अनुसार प्रयोगशाला में तैयार किये गए इस दूध में काफी हद तक वे सभी पौष्टिक तत्व हैं, जो कि ‘स्तन दूध’ में पाये जाते हैं. प्रयोगशाला में तैयार दूध में सभी तरह के कार्बोहाइड्रेट्स, फैटी एसिड्स और बायो एक्टिव लिपिड्स भी पर्याप्त मात्रा में पाये जो हैं. लेकिन दोनों तरह के दूध में एक बड़ा अंतर एंटीबॉडीज का है.
बायोमिल्क कंपनी की सह संस्थापक डॉक्टर लीला स्ट्रिकलैंड का दावा है कि एंटीबाडी न होने के बावजूद हमारे उत्पाद में न्यूट्रिशिनल और बायोएक्टिव कंपोजीशन किसी भी और उत्पाद के ज्यादा है.