मोबाइल या पर्स खोने पर लोगों को शिकायत दर्ज कराने को थाने के चक्कर लगाने पड़ते हैं। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए पुलिस ने घर बैठे शिकायत दर्ज कराने की सुविधा शुरू की है। सिटीजन चार्टर की समीक्षा करने आए एडीजी रेलवे जावेद अहमद ने बताया कि पुलिस नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नई सुविधाएं दे रही है। अब मोबाइल, पर्स, लैपटॉप समेत कुल 40 से अधिक वस्तुओं के खोने पर इसकी रिपोर्ट घर बैठे लिखाई जा सकती है। उप्र पुलिस की वेबसाइट सिटीजन को दी जाने वाली सेवाओं में लॉस्ट रिपोर्ट की सेवा भी चालू कर दी गई है। इस पर दिए गए प्रपत्र को भरने के बाद प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं। इसे वैधानिक रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। समीक्षा बैठक में आइजी डीसी मिश्रा, डीआइजी लक्ष्मी सिंह, एसएसपी राजेश डी मोदक, एसपी प्रोटोकॉल अशोक कुमार त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
क्लिक करें… https://uppolice.gov.in/
Leave a comment