आगरालीक्स…(3 June 2021 Agra news) आगरा में बदला बैंकों के कामकाज का समय. अब इतने बजे तक होगा काम….
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा काम
आगरा में अनलॉक होते ही पुरानी व्यवस्थाएं धीरे—धीरे से लागू होना शुरू हो गई हैं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल में आगरा की बैंकों का समय सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक का ही किया गया था. इसका कारण भीड़ कम रहना और कर्मचारियों का बचाव होता रहे. लेकिन अब फिर से बैंकों का समय बदल दिया गया है. अब बैंकों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कामकाज होगा.
आधे कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा था
बता दें कि आंशिक लॉकडाउन के समय बैंकों का टाइम घटकर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया था. इसके अलावा बैंकों में आधे कर्मचारियों से ही काम लिया जा रहा था. बैंक शाखाएं भी सीमित सेवाएं दे रही थीं. लेकिन अब एक बार फिर से अनलॉक होने पर समय बदला गया है. अब कर्मचारियों की संख्या पूर रहेगी यानी बैंकों में पूरा स्टाफ आएगा. बैंकिंग का समय बढ़ने से लोगों को सुविधा होगी.