आगरालीक्स ………आगरा के मिशनरी स्कूलों में प्रवेश के लिए आज से पफॉर्म बांटे जाएंगे। शनिवार को सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज में नर्सरी में प्रवेश के लिए फॉर्म बंटेंगे। सुबह 12 से दोपहर तीन बजे तक फॉर्म का वितरण होगा। फॉर्म जमा करने की तिथि प्रवेश फॉर्म पर दर्ज की जाएगी। अलग—अलग तिथि में फॉर्म भरने के साथ नगर निगम और हॉस्पिटल के जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता के साथ बच्चे की फोटो और एक छह रुपये की टिकट लगा हुआ इनवेलेप जमा करना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद इंटरव्यू की तिथि घोषित की जाएगी। इसी तरह सेंट पेट्रिक्स जूनियर कॉलेज में छात्राओं के प्रवेश के लिए 30 और 31 अक्टूबर को प्रवेश फॉर्म मिलेंगे। उसी दिन फॉर्म जमा करना होगा।
ये है शिडयूल
सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज — 3 अक्टूबर दोपहर 12 से तीन बजे तक पफॉर्म पफीस 300 रुपये
बच्चे की उम्र एक अप्रैल 2016 को चार साल हो जानी चाहिए
सेंट पेट्रिक्स जूनियर कॉलेज — 30 और 31 अक्टूबर को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक फॉर्म का
वितरण बच्ची की उम्र 31 मार्च 2016 को चार साल हो जानी चाहिए
इनके फॉर्म की तिथि घोषित नहीं
सेंट पीटर्स, सेंट जॉर्जेज, सेंट एंथनीज, सेंट कॉनरेडस, सेंट फ्रांसिस
Leave a comment