आगरालीक्स… सडकों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते और इन कुत्तों को पालतू बनाकर उच्च जाति के कुत्तों की तरह घुमाने को रोचक अंदाद में “ओड़िसी आॅफ स्ट्रीट डाॅग्स“ बुक में वर्णित किया गया है। मंगलवार को जी0डी0 गोयंका में बुक “ओड़िसी आॅफ स्ट्रीट डाॅग्स“ का विमोचन किया गया। आवारा कुत्तों की देखभाल का जिम्मा उठाने वाली संस्था कैस्पर होम की संचालिका विनीता अरोरा बुक की लेखिका है। इस पुस्तक का विमोचन पूजा महाजन, पेटा द्वारा संचालित बाल शिक्षा विभाग की अध्यक्षा द्वारा किया गया। पुस्तक के रोचक विषय की जानकारी प्राप्त कर पूजा महाजन मुम्बई से इस पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु उपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने विनीता अरोरा को पशुओं के प्रति संवेदना प्रदर्शित करने व उन्हें आश्रय देने हेतु आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु बधाई दी साथ ही उपस्थित मुख्य अतिथि महोदया श्रीमती पूजा महाजन का हार्दिक अभिनन्दन किया। प्रधानाचार्य ने इस पुस्तक के विमोचन में सम्मिलत होने आए अन्य अतिथियों का भी आभार प्रकट किया जिनमें डाॅ0 शिवानी चतुर्वेदी, डाॅ0 संजीव नेहरू, डाॅ0 शशि गोयल, डाॅ0 शैलबाला अग्रवाल, डाॅ0 सूरत गुप्ता, श्रीमती प्रेमा वर्मा और श्री अजय दीप सिंह, वी0ओ0वी0 फ़रीदाबाद उपस्थित थे।
विनीता अरोरा के लेखन कौशल पर श्रीमती मोना मखीजा ने प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीमती अरोरा ने अपना सारा जीवन पशुओं खासकर कि सड़कों पर आवारा घूमने वाले कुत्तों के प्रति अपनी संवेदना को कम न होने दिया और निरन्तर उनके पुनर्वास हेतु अग्रसर रहते हुए समय-समय पर सामाजिक स्तर पर मुहीम छेड़ लोगों के हृदय में इनके प्रति प्रेम भाव जागृत करती रही हैं। श्रीमती अरोरा के इन प्रयासों को देखते हुए श्रीमती मेनका गांधी, अध्यक्ष पेटा व वर्तमान सांसद एवं जैकी श्राॅफ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता द्वारा उन्हें बधाई भेजी गई है।
Leave a comment