आगरालीक्स…(30 November 2021 Agar News) आगरा की मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग में महिला की हत्या. हत्या के बाद फ्लैट का बाहर से लगा दिया ताला. सनसनीखेज वारदात…
आगरा में एक महिला की हत्या को अंजाम दिया गया है. मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग में महिला का शव कई दिन से फ्लैट के अंदर पड़ा हुआ था. हत्या करने के बाद फ्लैट का ताला लगा दिया गया था. लोगों को जब दुर्गन्ध आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला खुलवाया तो अंदर बुजुर्ग महिला की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना छत्ता का मामला
घटना थाना छत्ता अंतर्गत जाटनी का बाग में रहने वाली बिल्डिंग का है. यहां एक बुजुर्ग महिला ऊषा अग्रवाल कई सालों से फ्लैट में अकेली रह रही थीं. बताया जाता है कि कई दिनों से वह फ्लैट से बाहर नहीं निकली थीं. लोगों का कहना है कि इनके फ्लैट का ताला लगा हुआ था, लेकिन यहां काफी तेज दुर्गन्ध आ रही थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ताला खोलकर अंदर देखा तो ऊषा का शव पड़ा हुआ था और उनके मुंह से कंबल लिपटा हुआ था. सूचना पर ऊषा की बहन सुनीता मौके पर पहुंच गई.
10 साल से रह रही थी अकेली
मृतक ऊषा की बहन सुनीता का कहना है कि वह करीब 10—12 साल से केली फ्लेट में रह रही थीं. किसी ने उकनी हत्या कर बाहर फ्लैट से ताला लगा दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर मुआयना किया है. किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं.
- 30 November 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- agra police
- Agra today news
- Agra update news
- Chhatta Police Agra
- crime in Agra
- Jaatni ka bagh Agra
- Jaatni ka bagh jeoni ki mandi agra
- Murder in Agra
- Old age woman murdered in Agra
- Thana Chhatta AGra
- Woman murder in AGra