One corona positive found on Tuesday, this week can be taken decision on Saturday-Sunday closure#agranews
आगरालीक्स…(13 July 2021 Agra News) आगरा में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. लगातार कम हो रहे केस. अब शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी भी हो सकती है खत्म
आगरा में अब 37 कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. जुलाई के माह में ही लगभग 6 दिन कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. मंगलवार को भी बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना का एक केस मिला है. इस दौरान 7017 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई. प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में दो मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. बता दें कि #Agra में अबतक 25717 #Covid19 मरीजों में से 25225 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं. वर्तमान में कुल 37 सक्रिय मरीज. जिले में अब तक कोरोना से 455 लोगों की मौत हो चुकी है.
शनिवार—रविवार को भी खुल सकते हैं मार्केट
इधर आगरा सहित प्रदेश में कोरोना के केस कम होने पर लोगों को धीरे—धीरे राहत दी जा रही है. सोमवार से ही बाजार रात दस बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. हालांकि अभी शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी लागू है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताह से आगरा सहित पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को खत्म किया जा सकता है. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा टीम 9 के साथ जल्द ही इस पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
आगरा में कोरोना की ये है स्थिति