आगरालीक्स.. आगरा से जा रही कार का यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, एक किलोमीटर तक घिसटती रही कार, एक की मौत हो गई। एक अन्य हादसे में आगरा में दो की मौत हो गई है।
शनिवार को आगरा से वैगन आर कार यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा के लिए जा रही थी। मथुरा में माइल स्टोन 81 के पास कार आगे चल रहे वाहन में पीछे से घुस गई। कार करीब एक किलोमीटर तक घसीटती हुई चली गई,स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने कार में फंसे युवक को बाहर निकाला। मृतक की पहचान दनेन्द्र निवासी मकान नंबर 394 सेक्टर एक्सयू 1 नन्द फ्लोर थाना दादरी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है।
आटो में टैंकर ने मारी टक्कर दो की मौत
आगरा के ताजगंज में आटो को टैंकर ने टक्कर मार दी, चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए। आटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला, हादसे में दो की मौत हो गई, आटो सवार चार लोग घायल हैं।