Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
One dead in road accident at Bhagwan Talkies Flyover in Agra #agranews
आगरालीक्स… (Agra News 26th September )आगरा में भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर हादसे में एक की मौत, फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक में पीछे से डीसीएम ने मारी टक्कर, हादसे में डीसीएम चालक की मौत।
आगरा में रविवार सुबह भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर ट्रक खड़ा हुआ था, सुबह पांच बजे सिकंदरा की तरफ से डीसीएम आई, डीसीएम फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद खून से लथपथ चालक को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
हाईवे पर यातायात रहा बाधित
हाइवे पर हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, सिकंदरा से आने वाले वाहन रोक दिए गए। इसके बाद क्रेन से डीसीएम को फ्लाईओवर से हटाया गया, सुबह छह बजे यातायात सामान्य हो सका।