आगरालीक्स… आवास विकास कॉलोनी वार्ड नंबर 75 के सेक्टर सात में तिरंगा टी गार्ड पार्क में मेयर नवीन जैन ने ओपन जिम कार्य का शिलान्यास किया। पार्क में 11.6 लाख की लागत से जिम का सामान लगेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
इन्होंने किया सहयोग
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध भदोरिया, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनय अग्रवाल, भाजपा मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष विकास गुप्ता, पार्क समिति के पवन चौधरी, मिशन मोदी पीएम अगेन के शहर अध्यक्ष केदार सिंह परमार,भाजपा नेत्री राधा शर्मा, रेनू यादव, बीना सिंह, ममता पांडे, पूजा जैन, राकेश जैन, राकेश लालवानी, सुदर्शन तोमर, केशव, फरीना शेख, ऊषा तोमर, रत्ना शुक्ला, स्नेह लता गुप्ता, शारदा जैन, राहुल जैन, मधुकर बवानिया, हरीश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार सुषमा जैन कविता आदि मौजूद रहे।