आगरालीक्स…आगरा में सीसीटीवी फुटेज की मदद से 5 महीने के अंदर 210 अपराधों का खुलासा. मर्डर, लूट, चोरी जैसे क्राइम में मिली सफलता. जानें सीसीटीवी कैमरों की संख्या
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जारी किए गए आंकड़ों ने खुलासा किया है कि आगरा में लगे सीसीटीवी के फुटेज काफी हद तक अपराधों का खुलासा कर रहे हैं. अपराधों पर नियन्त्रण एवं आपराधिक घटनाओं के रहस्योदघाटन हेतु चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत आगरा जोन के जनपदों में बडी संख्या में स्थापित कराये जा रहे सीसीटीवी कैमरा से मिली फुटेज के आधार पर दिनांक 10 जुलाई 2023 से 01 दिसंबर 2023 तक 210 गम्भीर अपराधों का सफल अनावरण करने में सफलता प्राप्त हुई है।
इन अपराधों में हत्या – 11, लूट – 44, नकबजनी-08, चोरी – 87 व अन्य-37 महत्वपूर्ण अपराधों का राजफाश कर लूटे व चोरी गये माल/नगदी की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफतारी की गयी है। अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा द्वारा निर्गत निर्देशों के कम में अब तक 54293 सीसीटीवी कैमरा लगाये जा चुके हैं।