आगरालीक्स …आगरा से देश दुनिया को संदेश दिया गया, कहा कि प्रकृति के साथ बंद करें छेड़छाड़, प्रकृति ले रही बदला, डॉ. एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में पिछले दिनों पहुंचे पद्मश्री पद्मभूषण पर्यावरणविद डा. अनिल कुमार जोशी ने कहा कि प्रगति के लिए इंसान प्रकृति को भूल रहा है, इसका खामियाजा ही समय-समय पर भुगतना पड़ रहा है। उत्तराखंड त्रासदी का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रकृति बदला ले रही है और इंसानों की क्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है।डा. जोशी ने देश की नदियों का खराब होती स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सबको मिलकर नदियों के संरक्षण पर काम करना होगा। यह किसी सरकार का नहीं बल्कि प्रत्येक देशवासी का काम है।

टीम का किया गया स्वागत
डॉ. एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में उनका और उनके 14 सदस्यीय दल का स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने छात्रों से अपील की वे एकजुट हों और पानी बचाने को आगे आएं।उन्होंने कहा कि देश के गांवों में भी विकास हो रहा है।वनों की जगह अब खेती हो रही है। जंगली जानवर वन छोड़कर जा रहे हैं।मवेशियों और खेती के लिए पानी नहीं है।इस दौरान एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह,संस्कृति विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रजनीश त्यागी, डॉ. प्रबल प्रताप सिंह, निदेशक डॉ. अनूप गोयल आदि मौजूद रहे।
नौ नवंबर को साइकिल यात्रा का समापन देहरादून में होगा। दो अक्टूबर को मुंबई से शुरू हुई इस यात्रा में दल सात राज्यों में लगभग 1600 किलोमीटर का सफर तय कर नौ नवंबर को साइकिल यात्रा का समापन देहरादून में होगा।