आगरालीक्स …आगरा के डॉक्टरों के होश उडे हुए हैं। सर्जन एसोसिएशन की वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर ली है, इसमें भददी गाली और सर्जिकल स्ट्राइक को गलत बताया है। इसके बाद से डॉक्टर परेशान हैं।
एसोसिएशन आॅफ सर्जन्स आॅफ इंडिया, यूपी चैप्टर की वेबसाइट पर पाकिस्तानी हैकर्स ने भददी गाली लिख दी हैं, सर्जिकल स्ट्राइक और कश्मीर में मारे गए लोगों को निर्दोष बताते हुए गाली लिख दी है।
सात अक्टूबर को एफमेक की वेबसाइट की थी हैक
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आगरा फुटवियर मैन्युफेक्चरिंग एंड एक्सपोर्ट चैंबर एफमेक ने मीट एट आगरा में पाकिस्तान के बिजनेसमैन के लिए नो एंट्री कर दी, एपफमेक की वेबसाइट हैक कर दी गई। गूगल पर सर्च करने पर एफमेक सर्च करने पर लिखा आ रहा था कि हैक्ड बाई पैट्रियोटस आॅफ पाकिस्तान, हालांकि साइबर सेल की मदद से इसे सही करा लिया गया।
आगरा के बीएसएनएल ग्राउंड में 12 से 14 नंबर तक मीट एट आगरा का आयोजन किया जा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद एफमेक ने मीट एट आगरा में पाकिस्तान के बिजनेसमैन के लिए नो एंट्री कर दी है। मीट एट आगरा के लिए पाकिस्तान के चार बिजनेस मैन ने अपनी स्टॉल बुक कराई थी। हालांकि, दोनों देशों के बीच तनाव के बाद दो पाकिस्तान के बिजनेस मैन स्टॉल कैंसिल करा चुके हैं। वहीं, जो दो स्टॉल बुक हैं, उस पर एफमेक के पदाधिकारियों को फैसला लेना है। ऐसे में पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के बिजनेस मैन को मीट एट आगरा में शामिल न किए जाने का निर्णय लिया था। मीडिया में छह अक्टूबर को न्यूज आने के बाद शाम होते होते एफमेक की वेबसाइट पर हैक हो गई। एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर का मीडिया से कहना है कि इस मामले में साइबर सेल में शिकायत की जा रही है।
हैक्ड बाई पैट्रियोटस आॅफ पाकिस्तान
गूगल पर वेबसाइट सर्च करने पर उस पर हैक्ड बाई पैट्रियोटस आॅफ पाकिस्तान लिख कर आने लगा, इसके साथ ही भददे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, इससे एफमेक के पदाधिकारियों के होश उड गए। इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ली गई, शुक्रवार सुबह वेबसाइट से अभद्र शब्द हट गए।
पाकिस्तानी हैकर्स का सात हजार से अधिक वेबसाइट हैक करने का दावा
उधर, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी हैकर्स भारतीय वेबसाइट को हैक कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी हैकर्स ने दावा किया गया है कि वे 7070 भारतीय वेबसाइट हैक कर चुके हैं। इन वेबसाइट की लिस्ट भी जारी की गई।
Leave a comment