आगरालीक्स…राधारानी को दंडवत कर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी. जानिए ऐसा क्या कहा था जिससे प्रेमानंद जी महाराज तक सभी संत और ब्रजवासी हो गए थे नाराज
बरसाने वाली राधारानी पर कथा के दौरान विवादित बयान देने के बाद आज पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे. उन्होंने राधारानी के मंदिर में पहुंचकर क्षमा मांगी और दंडवत प्रणाम किया. दंडवत प्रणाम करने और माफी मांगने के बाद ही वे यहां से निकले. इस दौरान उन्होंने ब्रज वासियों से हाथ जोड़कर अभिनंदन किया. इस दौरान श्रीजी मंदिर के पास सुरक्षा को देखते हुए फोर्स तैनात रहा.
जानिए क्या की थी विवादित टिप्पणी
मध्य प्रदेश में शिव कथा के दौरान कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहाथा कि राधारानी का विवाह भगवान श्रीकृष्ण के सााि नहीं बल्कि मथुरा के छाता कस्बा में हरने वाले अनय घोष के साथ हुआ था. उन्होंने ये भी कहा था कि बरसाना राधारानी का पैतृक गांव नहीं है. वह रावल की रहने वाली थीं और बरसाना में राधारानी के पिता की कचहरी लगती थी जिसमें राधारानी बरस में एक बार आती थीं.
संत समाज हो गया था नाराज
राधारानी पर की गई इस टिप्पणी से ब्रजवासियों तक सभी संत महाराज भी नाराज हो गए थे. वृंदावन के प्रेमानंद महाराज ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा की इन बातों पर नाराजगी जाहिर की थी और कहा था कि उन्हें अगर इस विवाद को समाप्त करना है तो वह माफी मांग लें. पिछले दिनों महापंचायत पर उनके ब्रज चौरासी कोस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया. रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया गया था. आज दोपहर करीब दो बजे प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे और राधारानी के मंदिर में पहुंचकर माफी मांगी.