Panic Button at 70 crossings for women help in Agra #agrapanicbutton
आगरालीक्स.. आगरा में महिला से कोई फोन छीन के भाग जाता है, छेडछाड करता है, कोई और समस्या है तो चौराहे पर लगे पैनिक बटन को दबाते ही मदद के लिए पुलिस पहुंच जाएगी। महिला से उसकी समस्या जानेगी और मदद करेगी।
आगरा में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम की मदद से शहर के 70 चौराहों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाए जा रहे हैं, ट्रायल के लिए सूरसदन पर पैनिक बटन लगाया गया है।
बटन दबाते ही टीम मदद को दौडेगी
महिला को कोई परेशानी होती है तो वह चौराहे पर लगे पैनिक बटन को दबा सकती हैं, स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में जिस चौराहे का पैनिक बटन दबेगा, उसका कैमरा और माइक आन कर दिया जाएगा। टीम महिला से उसकी समस्या पूछेगी, इसके साथ ही पुलिस को भी जानकारी दी जाएगी, जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच जाए और महिला की मदद करे।