आगरालीक्स ….आगरा में पुस्तक विक्रेताओं और स्कूलों की मनमानी, अभिभावक बनकर पहुंचे बीईओ, कक्षा पांच की किताबें 9000 में, जमकर हंगामा, क्या होना चाहिए।
आगरा के सेंट कानरेडस इंटर कॉलेज की नर्सरी से कक्षा पांच तक की किताब कॉपी सेंट जोंस कॉलेज के पास गोविंद बुक डिपो से मिल रही हैं और कक्षा छह से 12 वीं तक की किताबें विद्यार्थी केंद्र, देव नगर खंदारी से दी जा रही हैं। किताब कॉपी के साथ तैयार किए गए सेट के रेट पिछले साल से दोगुने कर दिए गए हैं। इसे लेकर शनिवार को गोविंद बुक डिपो पर जमकर हंगामा हुआ।
बीईओ से पुस्तक विक्रेता ने कहा, स्कूल से पहुंचे ( Parents opposes rates )
खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार भी गोविंद बुक डिपो पर पहुंच गए उन्होंने अभिभावक बनकर पुस्तकों के रेट पूछे। पिछले वर्ष से दोगुने तक किताब कॉपी के रेट किए जाने पर सवाल किए इस पर पुस्तक विक्रेता ने कहा कि यह स्कूल से पूछें।
सभी स्कूलों का यही हाल ( School Bag rate agra )
सेंट कानरेडस सहित अन्य स्कूलों का भी यही हाल है, सभी स्कूलों में अधिक रेट पर कॉपी और किताबें दी जा रही हैं। यहां तक कि यूनीफार्म के रेट भी बढ़ा दिए हैं।
सोमवार को करेंगे शिकायत
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गोड का कहना है कि अभिभावक स्कूल से संबंधित शिकायत अशोक नगर स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कर सकते हैं। विजय नगर स्थित नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शिकायत की जा सकती है। सोमवार को सेंट कानरेडस इंटर कॉलेज के अभिभावक शिकायत करेंगे।