Monday , 20 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Parking should be increased in Vrindavan. Chief Secretary and DGP saw the arrangements, gave orders…#mathuranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्समथुरा

Parking should be increased in Vrindavan. Chief Secretary and DGP saw the arrangements, gave orders…#mathuranews

आगरालीक्स…वृंदावन में बढ़ाई जाएं पार्किंग. हर रोज 5—6 लाख श्रद्धालु आते हैं, किसी को न हो परेशानी. मुड़िया मेले के लिए 1000 बसें. मुख्य सचिव और डीजीपी ने देखी व्यवस्थाएं, दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने वृंदावन के श्री बांके बिहारी जी मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के पट बंद होने के बाद देहरी पूजन किया तथा ठाकुर जी के समक्ष दीपक जलाकर भोग-प्रसाद लगाया। उन्होंने सम्पूर्ण मंदिर परिसर का बारीकी से जायजा लिया। मंदिर के प्रवेश एवं निकास द्वारों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रति दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी ली। मंदिर निरीक्षण में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय जी ने उन्हें मंदिर के प्रवेश और निकास मार्गों की जानकारी देने के साथ साथ भीड़ को नियंत्रण करने, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं से अवगत कराया। मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने अधिकारियों के साथ पैदल चलते हुए श्री बांके बिहारी जी मंदिर से विद्यापीठ चौराहा होते हुए हरि निकुंज चौराहा तक निरीक्षण किया।

इसके बाद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सहूलियत मुहैया कराने पर काम हो रहा है। वृंदावन में रोजाना 5- 6 लाख श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, दर्शन के बाद संतुष्ट हों, ऐसी योजना पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री बांके बिहारी जी मंदिर बीच शहर में है और सकरी गलियों से घिरा हुआ है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कैसे कराए जाए, इसके लिए वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही रोकना और आस-पास आवासीय लोगों की सुविधा को भी ध्यान में रखकर व्यवस्था बनाई जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से श्री बांके बिहारी जी मंदिर तथा जनपद के प्रमुख मंदिरों की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने वृंदावन में श्रद्धालुओं की संख्या, श्रद्धालुओं के अनुपात में पार्किंग, मंदिर के बाहर और अंदर भीड़ नियंत्रण व्यवस्था बनाये रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की डिमांड से अवगत कराया। श्री बांके बिहारी जी मंदिर को कनेक्ट करने वाले समस्त सड़क मार्गों, पार्किंग स्थलों तथा पार्किंग की क्षमता के बारे में बताया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पार्किंग की संख्या बढ़ाई जाए, पुरानी पार्किंगों में इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जाए। पार्किंग में छोटे फूड स्टॉल व श्रद्धालुओं को दर्शन करने हेतु ई रिक्शा/गोल्फ कार्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में मण्डलायुक्त ने नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र सहित बरसाना, नंदगांव और गोवर्धन नगर पालिका में भी उत्कृष्ट साफ सफाई हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की डिमांड से मुख्य सचिव को अवगत कराया। उन्होंने अनुरोध किया की शासन स्तर से उक्त डिमांड की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही प्रस्तावित कार्यों की आगामी कार्य योजना एवं शासन स्तर से स्वीकृत होने वाले प्रस्तावों से अवगत कराते हुए सभी प्रस्ताव जल्द स्वीकृत कराने का अनुरोध किया गया।

वहीं मुख्य सचिव महोदय ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि श्री बांके बिहारी जी मंदिर के आस पास सभी नालियों की डीप सफाई कराएं। नालियों से जेट तथा सक्शन मशीन के माध्यम से कूड़ा निकाला जाए। उन्होंने कहा कि वृंदावन में अधिकाधिक वॉल पेंटिंग की जाए।

मुड़िया पूर्णिमा मेला की तैयारियों की समीक्षा
जिलाधिकारी ने बैठक में आगामी विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों से मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गोवर्धन को सेक्टर एवं जोन में विभाजित करते हुए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी हेतु तैनात किए गए है। गोवर्धन में पार्किंग, यातायात, परिवहन, विद्युत, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि की सुदृंढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अधिक संख्या में सफाई कर्मी सफाई हेतु लगाए गए है। लगभग 1000 बसें लगाई गई है तथा 100 बसे रिजर्व में रखी गई है। उन्होंने बताया कि परिक्रमा मार्ग पर पेयजल, शौचालय, बैरियर, बैरिकेडिंग, कुंडो की सफाई, सड़को की मरम्मद, वॉच टावर, बाइक एंबुलेंस, स्ट्रीट लाइटिंग, पी.ए. सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था की गई है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। गोवर्धन के सभी होटल एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर ली गई है। इस बार अधिक संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आएंगे, जिनकी सुविधाओं हेतु पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra stuck in jam: In the afternoon, people faced severe traffic jam everywhere including MG Road, Delhi Gate and Highway….#agranews

आगरालीक्स…जाम में फंसा आगरा. दोपहर को एमजी रोड, देहली गेट, हाइवे सहित...

बिगलीक्स

Agra News : 9 year old died may be due to Cardiac attack after loud voice of 6 year old girl#Agra

आगरालीक्स …Agra News : नौ साल के बच्चे को चौंकाने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : Diabetes patients test for TB in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : डायबिटीज है तो टीबी होने का खतरा ज्यादा...

बिगलीक्स

Agra News : Board mandatory for Aayushman Empanelled Hospitals#agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में आयुष्मान योजना से अनुबंधित हॉस्पिटल में किस...