Partition Horror Memorial Day will be celebrated on 14th day
नईदिल्लीलीक्स(14th August 2021)… अब 14 दिवस को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस। प्रधानमंत्री ने की घोषणा। बोले, देश के बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता।
ट्वीट कर दी जानकारी
14 अगस्त को अब विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट किया, देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
एक और ट्वीट किया
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया। जिसमें लिखा है कि पार्टीशन हॉरर रिमेंबरेंस डे (#PartitionHorrorsRemembranceDay) का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।