आगरालीक्स …आगरा से लिया गया पतंजलि ब्रांड का रिफाइंड का सैंपल फेल, होली पर एफएसडीए की टीम ने शुरू की छापेमारी, 469 किलो मसाला जब्त। यहां कर सकते हैं शिकायत
एफएसडीए के जिला अभिहीत अधिकारी अमित कुमार के अनुसार, 30 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने एत्मादपुर के भागूपुर स्थित पतंजलि फूडस लिमिटेड से रिफाइंड, सनफृलोवर आयल के सैंपल लिए थे। लैब में की गई जांच में अज्ञात रसायन मिला है। इसे अधोमानक और असुरक्षित बताया गया है, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मसाले किए जब्त
एफएसडीए की टीम ने शमसाबाद रोड दिगनेर स्थित महेश एडिबल आयल कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से मीट, चिकन सहित 469 किलो मसाला जब्त किया है, इसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई गई है।
यहां कर सकते हैं शिकायत
18001805533