आगरालीक्स …आगरा में आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राम गोपाल यादव ने बाहुबलियों को टिकट देने पर कहा कि जनता उन्हें वोट देती है, इसलिए बाहुबलियों को सभी पार्टी टिकट दे रही हैं। बाहुबलियों की जीत हार भी जनता को ही तय करनी है। उन्होंने सपा द्वारा जारी किए गए 23 प्रत्याशियों और सात की टिकट काटे जाने पर कहा कि यह सभी की सहमति से हुआ है।
प्रो राम गोपाल यादव रविवार को आगरा में एक निजी कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने मीडिया से वार्ता में कहा कि नोटबंदी से देश 10 साल पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर संसद में बोलें, जिससे लोगों को पता चल सके।
कौन है पीके, मैं नहीं जानता
सपा और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चाओं पर प्रो राम गोपाल यादव ने कहा कि पीके कौन है, मैं नहीं जानता हूं, बताते चलें कि पीके कांग्रेस के लिए यूपी में कैंपेनिंग कर रहे हैं।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय पर बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसनुद्दीन सिद्दीकी समेत 23 प्रत्याशियों को विधानसभा चुनाव के लिए सपा के टिकट की घोषणा कर दी। इसमें 7 सीटों पर पूर्व घोषित प्रत्याशियों की जगह नए प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
टिकट पाने वालों में पार्टी ने कैबिनेट मंत्री मो. आजम खां के बेटे और बसपा के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बर्खास्त कैबिनेट मंत्री राज किशोर सिंह व बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई के अलावा बाहुबली सांसद रहे अतीक अहमद को भी कानपुर कैंट से सपा का टिकट दिया है।
इनकी बदली टिकट
शिवपाल यादव ने बताया कि चरथावल से मुकेश कुमार के स्थान पर अब्दुल्लाह राणा, तिलहर से अनवर अली के स्थान पर कादिर अली, कानपुर कैंट से हाजी परवेज के स्थान पर अतीक अहमद, बांदा से कमल सिंह मौर्य के स्थान पर हसनुद्दीन सिद्दीकी, मंझनपुर (सुरक्षित) से हेमंत टून्नू के स्थान पर शिव मोहन धोबी, रुदौली से अनूप पांडेय के स्थान पर बृज किशोर सिंह उर्फ डिम्पल सिंह व रुद्रपुर से प्रदीप यादव के स्थान पर अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह को टिकट दिया गया है।
शिवपाल यादव ने बताया कि बुढ़ाना से कंवर हसन, मुजफ्फरनगर से पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप के बेटे गौरव स्वरूप, स्वार से आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम, चमरौआ से नसीर अहमद, बिलासपुर से बीना भारद्वाज, बड़ौत से विजय कुमार चौधरी, दादरी से रवीन्द्र भाटी एडवोकेट, शिकारपुर से राकेश शर्मा, संडीला से बसपा से सपा में आए अब्दुल मन्नान, अमॉपुर से वीरेन्द्र सोलंकी, मीरगंज से सराफतयार खां, बरेली शहर से राजेश अग्रवाल, खागा (सुरक्षित) से ओम प्रकाश गिहार, बारा से अजय भारतीय, बरहज से गेना लाल यादव व मोहम्मदाबाद से विधायक सिबगतुल्ला अंसारी को टिकट दिया गया है।
Leave a comment