आगरालीक्स….(12 June 2021 Agra News) आगरा में पेट्रोल के दाम अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर. सौ रुपये प्रति लीटर के इतने करीब पहुंचे दाम…जून के 12 दिन में 6 बार बढ़े हैं रेट
पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. दोनों के दाम इस समय अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. आगरा में भी पेट्रोल के दाम सौ रुपये के करीब तक पहुंच गए हैं जबकि डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. जून माह के 12 दिन में ही पेट्रोल और डीजल के दामों में 6 बार वृद्धि की गई है. जबकि इन दिनों में एक बार भी रेट कम नहीं हुए हैं. आगरा में इस समय पेट्रोल के दाम 93.11 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. यही हाल रहा तो जल्द ही आगरा में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर के करीब होंगे. वहीं डीजल भी 87.13 रुपये प्रति लीटर है.