आगरालीक्स …आगरा में आधी रात से पेट्रोल के रेट 2. 33 रुपये और डीजल के रेट 98 पैसे बढा दिए गए हैं। पेट्रोल का नया रेट 73. 82 रुपये होगा।
यूपी सरकार ने पिछले साल पेट्रोल और डीजल के रेट में राहत के लिए वैट कम कर दिया था, अब सरकार ने यह बढा दिया है। पेट्रोल पर अब 26.80 प्रतिशत या 16.74 रुपये में जो भी अधिक होगा, वह लगेगा। डीजल पर भी 17.48 प्रतिशत या 9.41 रुपये में जो भी अधिक होगा वह लगेगा।
आगरा में पेट्रोल 73 रुपये पार
आगरा में पेट्रोल 71. 21 पैसे था, पेट्रोल पर सोमवार आधी रात से 2 .33 पैसे बढ रहे हैं, इससे पेट्रोल का रेट 73. 43 से 73. 82 रुपये तक पहुंच जाएगा।