
28 अगस्त रात आठ बजे फुव्वारा चौराहे पर ल्यूपिन की रेस्परा डिवीजन में एमआर सचिन सोभरी अपने मैनेजर सलीम अहमद खान के साथ बातें कर रहा था, बातों ही बातों में एमआर अपने साथी और कंपनी की बुराई करने लगा, इस पर मैनेजर ने व्यक्तिगत बातों को मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इसे देख एमआर उखड गया, नोंकझोक होने के बाद मैनेजर सलीम ने एमआर सचिन की जमकर धुनाई की और उसके कपडे फाड दिए।
मैनेजर को निष्कासित करने की मांग
दवा प्रतिनिधियों की एसोसिएशन ने इस मामले में कंपनी के प्रबंधन से आरोपी मैनेजर को निष्कासित करने की मांग की है। यह मामला एमआर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Leave a comment