आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम बाबा ने भक्तों के संग खेली होली. मनकामेश्वर से खाटू श्याम मंदिर तक निकली भव्य शोभायात्रा. देखें मनोहारी फोटोज
नगर भ्रमण पर निकले श्याम बाबा संग भक्तों ने खेली होली
आसमान में श्याम बाबा के नाम का उड़ता गुलाल और हजारों हाथों में खाटू नरेश के जयकारों संग लहराते निशान। पवित्र अग्नि की ज्योत के साथ उठे सैकड़ों हाथ और हर तरफ फूलों की वर्षा। सुगंधी और गुलाल का झिड़काव और मन में भक्ति का भाव। कुछ ऐसा ही नजारा था आज श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हुई खाटू श्याम जी की नगर भ्रमण यात्रा का। 15 आकर्षक झांकियों संग श्याम बाबा (खाटू श्याम जी) की झांकी नगर भ्रमण को निकली तो भक्तों का सैलाब उनके दर्शन को उमड़ पड़ा। ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों की भक्तिमय स्वरलहरियों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहां से बाबा की सवारी गुजरी लोग छत या कमरों की खिड़कियों से दर्शन को झांकते नजर आए। राह चलते राहगीर भी बाबा की झलक पाकर शीश झुकाने को रुक गए।
बेलनगंज से उठे 501 कलशों को श्याम बाबा को किया समर्पित
शोभायात्रा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, बेलनगंज, भैरों बाजार होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर पर पहुंची। मनःकामेश्वर मंदिर पर सैकड़ों भक्तों ने बाबा की आरती की और बाबा के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। बेलनगंज तिकोनिया से 501 कलशों के साथ शोभायात्रा में कलश यात्रा भी शामिल हुई। शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर में शाम को श्याम बाबा की 501 दीपकों से महाआरती की गई।
शोभा यात्रा में ये थीं मुख्य झाकियां
ढोल नगाड़ों संग ऊंट घोड़ों की अगुवाई में सर्वप्रथम विघ्नविनाशक गणपति भगवान की सवारी थी। हृदय चीर श्रीराम के दर्शन कराते हनुमान जी, शिव परिवार, राधा-कृष्ण, शेर पर सवार मां दुर्गा की आकर्षक झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रही थी। अंत में था सतरंगी फूलों से सजा श्याम बाबा का डोला।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
शोभायात्रा में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम खंडेलवाल, खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, नितेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अनूप गोयल, राजेश गोयल, आकाश गुप्ता, रजत अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मनीष बंसल, अर्पित मित्तल आदि उपस्थित थे।

शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पों से हुआ स्वागत
फाल्गुनी महोत्सव व खाटू श्याम जी मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भक्तों का स्वागत किया गया। विजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, प्रवल गोयल, निखिल बंसल, राजीव गुप्ता, कन्हैयालाल, शिव कुमार राजौरिया, अंकित, सुमित, विकास बंसल, नीरज गुप्ता, राधेश्याम चौधरी, राम माहेश्वरी आदि ने जगह-जगह स्वागत किया। विभिन्न सुगंधियों की बरसात की गई। अबीर और गुलाल के रंग बिरंगे रंगों में रंगे भक्त झूमते गाते नजर आए। प्रारम्भ से लेकर समापन तक शोभायात्रा में हर तरफ खाटू श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे।
2500 निशान लेकर शोभायात्रा में नंगे पैर चले भक्त
मोरपंख और श्रीकृष्ण की आकर्षक कृति से सजे रंग बिरंगे 2001 निशान हाथों में लिए हर भक्त के मुख पर खाटू श्याम जी के जयकारे थे। मनःकामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ हुई शोभायात्रा में खाटू श्याम जी मंदिर तक भक्त नंगे पैर हाथों में श्याम बाबा के निशाल लेकर नाचते गाते हुए पैदल चले। हाथों में निशान लेकर चलने वालों में महिला भक्तों की संख्या अधिक थी। मंदिर पर शोभायात्रा के समापन के साथ निशानों को श्याम बाबा को समर्पित किया गया।