Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
Photo News: All the three stations of Agra Metro are ready. Metro changed the look of Fatehabad Road…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के तीनों स्टेशन तैयार. मेट्रो ने बदला फतेहाबाद रोड का लुक. दावा—मेट्रो चलने से शहरवासियों को मिलेंगी ये पांच सुविधाएं
आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट बहुत तेजी से चल रहा है. मेट्रो के तीन एलिवेटेड स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है और फिनीशिंग की जा रही है. इसके अलावा अंडरग्राउंड स्टेशनों पर भी काम बहुत तेजी से होता दिख रहा है.
आगरा में मेट्रो चलने पर पांच बड़ी सुविधाएं मिलेंगी
आगरा में मेट्रो के चलने पर लोगों को पांच बड़ी सुविधाएं मिलेंगी. इसके कारण उनका सफर काफी आसान होगा और लोग मेट्रो में सफर करना बहुत आसान मानेंगे. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा यूं तो लोगों को मेट्रो के जरिए कई तरह की सुविधाएं देने का वादा किया जा रहा है लेकिन पांच ऐसी भी सुविधाएं हैं जो कि लोगों को बड़ी राहतें देंगी.
शहर की सड़कों से ट्रैफिक होगा कम
आगरा में मेट्रो का सफर श्ुारू होने से लोगों को ट्रैफिक से बड़ी राहत मिलेगी. आगरा में जाम सबसे बड़ी समस्या है. शहर का एमजी रोड हो या फिर हाइवे या फिर अन्य मुख्य मार्ग…लोगों को जाम से दो चार होना ही पड़ता है. लेकिन आगरा में मेट्रो चलने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इसके अलावा सड़कों से भी यातायात का बोझ काफी हद तक कम होगा.
पार्किंग के झंझट से मुक्ति
आगरा में मेट्रो चलने पर लोगों को पार्किंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का दावा है कि लोग जब अपने वाहन से शॉपिग के लिए जाते हैं तो सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें अपने वाहन को पार्क करने के लिए होती है, लेकिन आगरा में मेट्रो चलने से लोग मेट्रो का सफर करना ज्यादा पसंद करेंगे और पार्किंग की कोई टेंशन नहीं होगी. आगरा के प्रमुख बाजार मेट्रो स्टेशन के नजदीक होंगे.
समय की बचत
समय आजकल सबसे ज्यादा कीमती है. लोगों के पास खुद के लिए भी ठीक से समय नहीं होता, ऐसे में जब वो अपने वाहन से कहीं जाते हैं तो रास्ते में जाम आदि के कारण उनका समय काफी नष्ट हो जाता है. आईएसबीटी से अगर ताजमहल के पूर्वी गेट तक जाना हो तो लोगों को बाइक या कार से इतनी दूरी तय करने में 1 घंटा लग जाएगा लेकिन मेट्रो के सफर से यह दूरी 30 से 35 मिनट में ही पूरी हो जाएगी और लोगों को जाम आदि की कोई टेंशन भी नहीं होगी. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी तय करने में पांच मिनट से भी कम समय लगेगा.
महिलाओं को सुरक्षा
आगरा मे मेट्रो के सफर के दौरान महिलाओं को काफी सुरक्षा भी महसूस होगी. मेट्रो के हर कोच में सीसीटीवी होंगे और इसके अलावा पैसेंजर इमरजेंसी इंटरकॉम यानी पीईआई की सुविधा भी हर कोच में होगी. इसके जरिए किसी भी आपात स्थिति में महिलाएं पीईआई के जरिए सहायता मांग सकती हैं. अगले स्टेशन पर तुरंत आपको सहायता मिलेगी.
शहर का नजारा होगा खूबसूरत
आगरा में मेट्रो के सफर के दौरान शहर का नजारा खूबसूरत होगा. निश्चित ही इसके जरिए लोगों को ताजमहल सहित अन्य स्मारकों के दीदार मेट्रो के सफर के दौरान होंगे. इसके अलावा आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से पूरे एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो होने से लोगों को चलती हुई मेट्रो शहर में हो रहे विकास का अहसास कराएगी.
आगरा मेट्रो एक नजर में
गौरतलब है कि ताजनगरी आगरा में 8379.62 करोड की लागत से 29.4 कि.मी लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन हैं, जिसमें कि 6 ऐलिवेटिड व 7 भूमिगत स्टेशन हैं। वहीं, आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनने वाले दूसरे कॉरिडोर में 14 ऐलिवेटिड स्टेशन होंगे। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद के बीच प्रयोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जा रहा है। प्रयोरिटी कॉरिडोर में 3 ऐलिवेटिड व 3 भूमिगत स्टेशन है।