Photo News: Children impressed everyone with their art at Kids Christmas Carnival in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में Kids Christmas Carnival में बच्चों ने अपनी आर्ट से हर किसी को किया इम्प्रैस. गेम्स और हाथ से बनाई हुई चीजों की लगाई स्टॉल्स…देखें फोटोज
आगरा के सूर्य नगर स्थित साईं गार्डन में एक अनोखा मेला लगा. आगरा की सामाजिक संस्था kisseagrase द्वारा इसका आयोजन किया गया. इसमें 4 साल से लेकर 15 साल के बच्चों ने अपनी कला का ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देखकर हर कोई इम्प्रैस हो गया. kisseagrase की संचालिका सुरुचि शर्मा ने बताया कि Kids Christmas Carnival के साथ यहां फैशन, फन, फूड और म्यूजिक में भी लोगों ने एंज्वॉय किया. बच्चों द्वारा Japanese Living आर्ट, candle, ट्री बनाना, कार्ड, Bracelet आदि का प्रदर्शन किया गया. कार्निवल में बच्चे अपने दादा दादी, नाना नानी के साथ बड़ी तादात में आए. इसके आलवा कई प्रतियोगिताएं भी हुईं जिसमें curry patta, इडली बनाना, कप केक बनाना, बोनसाई बनाना भी शामिल रहा. मेले में फैशन की लेटेस्ट वैरायटीज की भी स्टॉल्स लगीं जहां जमकर खरीददारी की गईं. शाम को लाइव म्यूजिक का आयोजन भी हुआ जिसमें बच्चों के साथ बड़े भी जमकर झूमे.
आगरा किड्स क्लासेस ने लगाई क्रिसमस वर्कशॉप
साईं गार्डन में लगे इस मेले में आगरा की फेमस ‘आगरा किड्स क्लासेस’ की ओर से क्रिसमस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को Christmas Tree, christmas sachets और christmas candles बनाना सिखाया गया.