आगरालीक्स…आगरा के श्रीमनः कामेश्वर नाथ ने भक्तों संग खेली मसान की होली, नगर भ्रमण कर दिए लोगों को दर्शन. डोला में झूमते हुए नाचे भोले के गण…फोटो देखकर मन हो जाएगा प्रसन्न
भाग ही के लडुआ पेड़ा भांग ही की भाजी, बाबा भांग ही का पीवे प्याला भांग ही से राजी…चारों ओर फूलों के साथ रंग अबीर गुलाल बिखर रहा था। भक्त बाबा की भक्ति में मगन होकर जयकारे लगा रहे थे गुरुवार को रावत पड़ा और दरेसी क्षेत्र का माहौल ही कुछ ऐसा था। मौका था श्रीमनःकामेश्वर नाथ के होली के डोले के नगर भ्रमण का। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से बाबा होली का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया। प्रातः रावत पाड़ा स्थित श्रीमनःकामेश्वर नाथ मंदिर से चांदी के सिंहासन पर विराजमान होकर बाबा नगर की परिक्रमा को निकले। सबसे पहले श्रीमहंत योगेश पुरी एवं मठ प्रशासक हरिहरपुरी बाबा की भव्य आरती उतारी। नंदी पर सवार होकर मां गौरा और महादेव की झांकी मंदिर परिसर से जब निकली तो भक्तों ने जैसे गुलाल का गुबार सा उड़ा दिया।

इस मौके पर भक्त फाग गीत गाते हुए ढोल नगाड़ों पर झूमते नजर आए। सबसे पहले दिगनेर गांव की फाग टोली प्राचीन परंपरागत होली गीतों के साथ ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि के बीच बाबा के डोले के आगे ब्रज का रंग बिखेर रही थी। प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की झांकी के उपरांत बैंड बाजा के साथ चांदी के रथ पर सवार होकर बाबा मनकामेश्वर नाथ फूल रंग गुलाल बरसाते हुए भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे। दरेसी, चिम्मन चौराहा, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार और रावत पाड़ा होते हुए जगह-जगह बाबा के डोले का फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया गया। पूरे मार्ग पर गुलाल और पुष्पों की वर्षा होती रही। लाइव बैंड के ट्रक पर चढ़कर श्रीमहंत योगेश पुरी और मठ प्रशासक हरिहर पुरी भक्तों पर यात्रा भर गुलाल, फूल की वर्षा करते रहे। साथ साथ होली आई रे कन्हाई….. आज बिरज में होली रे रसिया….. जैसे होली के रसिया की धुन भी छेड़ते रहे।

रावत पाड़ा तिराहा पर तो पानी की होली भी खूब हुयी। भक्त यात्राभर होली के गीतों पर झूमते रहे। जिससे माहौल भक्ति से सराबोर हो गया। मंदिर के महंत योगेश पुरी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बाबा का डोला बड़े धूमधाम से निकाला गया है। बाबा भक्तों को होली की शुभकामना देने निकले। इस मौके पर बाबा मनकामेश्वर नाथ भक्त जनों के साथ मसान की होली भी खेली गयी। इस अवसर पर बंटी ग्रोवर, कमलजीत, आदर्श नंदन आदि उपस्थित रहे।
तीन दिन तक दिगनेर में होगा फाग उत्सव
मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि 14 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से दिगनेर, शमशाबाद रोड में फाग यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाबा का डोला राम बारात मार्ग पर भ्रमण करेगा। 15 मार्च को मंदिर के महंत योगेश पुरी और प्रशासक हरिहर पुरी के फाग गायन के साथ ब्रज की प्रसिद्ध लठमार होली खेली जाएगी। 16 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से फाग गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें आसपास के कई गांव के लोग भारतीय संस्कृति संस्कार और प्राचीन परंपरा के लोकगीतों के माध्यम से होली का उत्सव मनाएंगे।


