आगरालीक्स…(19 December 2021 Agra News) आगरा में यूनिवर्सिटी के 86वें दीक्षांत समारोह की हुई रिहर्सल. हर चीज को बारीकी से देखा गया. रिहर्सल में ये बने कुलाधिपति और उप मुख्यमंत्री
दीक्षांत समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह का रविवार सुबह जे.पी. सभागार में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के निर्देशन में पूर्वाभ्यास किया गया. खंदारी परिसर स्थित कुलपति आवास से विधिवत रूप से शोभायात्रा प्रारंभ हुई और जेपी सभागार के पिछले द्वार से होते हुए सभागार में प्रविष्ट हुई. शोभायात्रा में सबसे आगे कुलसचिव संजीव कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव चल रहे थे. उनके पीछे विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य और विभिन्न संकायों के अध्यक्ष चल रहे थे.
इन्होंने निभाई भूमिका
कुलाधिपति की भूमिका में गृह विज्ञान संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर अचला गक्खड़ और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश कुमार शर्मा की भूमिका में डॉक्टर बीडी शुक्ला कुलपति के साथ मंचासीन थे. ललित कला संस्थान के शिक्षक देवाशीष गांगुली और उनके विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत के गायन के साथ दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास का शुभारंभ हुआ. डी. लिट्. और पीएचडी की उपाधियों के प्रविष्टि करण के पश्चात कुलपति ने विद्यार्थियों को दीक्षोपदेश प्रदान किया.
पदक व उपाधियां बांटी गईं
इसके बाद पदक धारक विद्यार्थियों ने क्रमानुसार मंच पर आकर कुलाधिपति और विशिष्ट अतिथि से अपने-अपने पदक एवं उपाधियां प्राप्त कीं. कुलाधिपति द्वारा ई माध्यम से विश्वविद्यालय द्वारा नवनिर्मित और जीर्णोद्धार कराए गए 5 भवनों का लोकार्पण किया गया. अंत में राष्ट्रगान के बाद कुलाधिपति द्वारा दीक्षांत समारोह के पूर्वाभ्यास के विधिवत समापन की घोषणा की गई और शोभायात्रा ने विपरीत क्रम में प्रस्थान किया.
ये लोग रहे उपस्थित
इस पूर्वाभ्यास का संचालन प्रोफेसर सुगम आनंद ने किया. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के निर्देशन में संपन्न होने वाले इस पूर्वाभ्यास में कुलसचिव संजीव कुमार सिंह, वित्त अधिकारी एके सिंह, परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के अतिरिक्त आवासीय इकाई के सभी आचार्यगण, विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य गण सहित बड़ी संख्या में उपाधि और पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और विश्वविद्यालय के सभी सहायक कुलसचिव उपस्थित रहे.