आगरालीक्स…आगरा में आज एक हजार से अधिक शादियां. फुलैरा दूज पर शादियों की धूम…जिनके नहीं मिल रहे मुहूर्त, उनकी भी शादियां. कई सामूहिक विवाहि समारोह शुरू से हो गए शुरू
आगरा में एक हजार से अधिक शादियां
आज फुलैरा दूज के मौके पर शहर भी में शादियों की धूम रहेगी. आगरा में आज करीब एक हजार से अधिक शादियों का मुहुर्त हैं। बता दें कि इस साल फरवरी मार्च में अधिक मुर्हूत न होने के कारण कम ही शादियां हुई हैं. अगले माह अप्रैल में 25 तारीख से सहालग की शुरूआत हो रही है, लेकिन मार्च में केवल आज ही के दिन शुभ मुर्हूत में हजारों जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे. शहर में इस दौरान कई स्थानों पर सामूहिक विवाह समारोहों को भी आयोजन किया जा रहा हैं.
सभी मैरिज होम बुक
शहर में लगभग सभी मैरिज होम आज के दिन बुक हैं। इसके अलावा फतेहाबाद रोड़ पर बने होटलों में भी बड़े बडे आयोजन हैं. कई दिनों से इसकी तैयारी की जा रही हैं. बीते साल कोरोना के चलते तमाम शादियां टाल दी गई थी. शुभ मुर्हूत न होने ओर कोरोना के कारण लोगों ने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे. शास्त्री श्रीकांत दीक्षित ने बताया इस साल फरवरी और मार्च में शुभ योग कम होने के कारण कम ही विवाह हुए हैं. लेकिन अप्रैल के बाद पूरे साल अच्छे शुभ योग बने हुए हैं. सुधीर बैंड के सुधीर शर्मा ने बताया की कोरोना के कारण बीते साल शादियों में बैंड पर रोक के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस साल भी अभी दो महीनों में एक दो ही सहालग होने से कोई खास फर्क नहीं पड़ा हैं, लेकिन अप्रैल से उम्मीद लगी हैं.
लग सकता है जाम
वहीं साहलग अधिक होने से आज शाम सड़कों पर जाम के हालात पैदा हो सकते हैं. वैसे तो जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने रोड़ मेप तैयार कर लिया हैं. लेकिन फिर भी हालात खराब हो सकते हैं. फतेहाबाद रोड पर स्मार्ट सिटी और मेट्रो की खुदाई के कारण रास्ता सकरा होने से भी जाम की समस्या पैदा हो सकती है. इसलिए अपने घरों से समय से निकले और यातायात नियमों का भी पालन करते हुए. अपने वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करे. अगर आपका वाहन गलत स्थान पर खड़ा मिला तो ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर सकती है.