

आगरालीक्स…….. आगरा की यह तस्वीर पॉलिटिक्स में बिजनेस मैनेजमेंट की है। वैसे बीए में एक विषय भी होता है पॉलिटिक्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट। शनिवार को होटल क्लार्क शिराज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक थे और विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया। करीब 11 30 बजे विशिष्ट अतिथि समारोह स्थल पर पहुंच गए और सबसे आगे की सीट पर बैठ गए। कुछ लोग उनके पास आए, हाथ मिलाया और पैर छूए और पीछे की सीट पर बैठ गए। डॉ कठेरिया पांच लोगों की सीट पर अकेले बैठे हुए थे। इसके बाद पॉलिटिक्स में बिजनेस मैनेजमेंट शुरू हुई। क्रेडाई के केसी जैन आए, वे राज्यमंत्री के बगल में बैठ गए और बातें करने लगे, कुछ देर बाद राकेश गर्ग भी उनके पास आकर बैठ गए। पूर्व मंत्री डॉ रामबाबू हरित भी आ गए। इसके बाद पीएनसी के निदेशक नवीन जैन और प्रखर गर्ग आए, नवीन जैन मंत्री के बगल में बैठ गए, इस तरह पांच लोगों की सीट पर छह लोग बैठ चुके थे। प्रखर गर्ग कुछ देर खडे रहे, वे बिजनेसमैन हैं तो उनके लिए सीट पर जगह की गई और वे भी सीट पर बिठा लिए गए। इस तरह पांच लोगों की सीट पर सात लोग बैठे हुए थे। उनके पीछे बैठे लोग यह नजारा देखकर चुटकिया ले रहे थे। अब भाई क्या किया जाए नेता को पफंडिंग आम आदमी तो कर नहीं सकता, ये बिजनेसमैन ही तो खर्चा करते हैं, वह अलग बात है कि बिजनेस मैन का यह धन सफेद होता है या काला।
Leave a comment