आगरालीक्स……., एडीए द्वारा यमुना के डूब क्षेत्र में बनी कॉलोनी के मकानों को ध्वस्त करने की तैयारी है। इसके लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। नेशनल ग्रीन टिब्यूनल एनजीटी के आदेश के बाद एडीए द्वारा यह बडी कार्रवाई की जा रही है। खासपुरा दयालाबाग स्थित मां गौरी टाउन में 150 मकान हैं, इसमें से सात मकान मालिकों ने कोर्ट से स्टे ले लिया है। शेष 143 मकानों को ध्वस्त करने के लिए एडीए ने नोटिस जारी कर 15 दिन का समय दिया है। इसके बाद से कॉलोनी के लोगों के होश उडे हुए हैं। यह कॉलोनी 2010 में विकसित की गई थी, अधिकांश मकान 60 गज में बनाए गए हैं। कॉलोनी में मकान खरीदने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें डूब क्षेत्र की जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में मकान ध्वस्त कर दिए जाते हैं तो उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई चली जाएगी। उनकी मांग है कि प्रशासन बिल्डिर से उनके पैसे दिलवाए, इसके बाद ही मकानों को ध्वस्त करे।
Leave a comment