नईदिल्लीलीक्स…। पश्चिमी बंगाल समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की हलचल तेज हो गई हैं। पीएम ने पुरलिया में आज जनसभा को संबोधित किय। ममता भी तीन रैलियों को संबोधित करेंगी।
पानी को तरस रहा है पुरलियाः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिमी बंगाल के पुरलिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पुरलिया का भगवान राम और सीता से बहुत पुराना नाता है, लेकिन आज पुरलिया पानी के लिए तरस रहा है।
ममता सरकार ने नहीं ली सुध
उन्होंने कहा कि पानी की कमी के कारण खेती और पशुपालन में कठिनाई होती है। टीएमसी केवल अपने खेल में लगी रही है, राज्य की जनता की कोई सुध नहीं ली है। पीएम ने ममता सरकार से काम का हिसाब मांगा है।
भाजपा सांसद के घर के पास बम फेंका
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसक वारदातों की संख्या बढ़ती जा रही है। उत्तरी 14 परगना के जगदल में कल देर रात कई जगह पर देशी बमों से हमला किया गया। यह हमला भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर और दफ्तर के समीप हुआ। भाजपा इस हमले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगा। भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के मुताबिक करीब 15 स्थानों पर बमों से हमले किए गए तथा पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया गया। इसके लिए उन्होंने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।
कमल हासन की पार्टी के नेता के घर छापे
तमिलनाडु में चुनावों से पूर्व विपक्षी नेताओँ के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापे मारे। फिल्म अभिनेता कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मैय्यम के कोषाध्यक्ष ए. चंद्रशेखर के घर के दौरान आठ करोड़ रुपये नगद मिले हैं। आयकर टीम ने तमिलनाडु के पांच शहरों में 20 ठिकानों पर छापेमारी करके 400 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता किया है।