Agra News: Cold wave alert in Agra. Minimum temperature reached
PM Modi speak to BJP Fatehpur Sikari candidate Rajkumar Chahar, CM Yogi given tips to MLA for victory of candidate #agra
आगरालीक्स… आगरा में पीएम मोदी ने फतेहपुर सीकरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को पास बुलाकर क्या कहा, भाजपा विधायक बाबूलाल सभा में क्यों नहीं आए। सीएम योगी ने सेफ हाउस में विधायकों से क्या बातें की। जानें।
आगरा में कोठी मीना बाजार में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के सभा में पहुंचने के बाद सीएम योगी को संबोधन के लिए बुलाया गया। जब सीएम योगी भाषण दे रहे थे तभी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कुर्सी छोड़कर बैठे फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राजकुमार चाहर को अपने पास बुलाया, वे सीएम योगी की खाली कुर्सी पर बैठ गए। बकौल राजकुमार चाहर पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि पिछले बार से जीत का अंतर इस बार कैसा रहेगा, इस पर उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा रहेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजकुमार चाहर ने रिकॉर्ड करीब पांच लाख वोट से जीत दर्ज की थी।
भाजपा विधायक बाबूलाल सभा में नहीं आए
फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल खुलकर विरोध में आ गए हैं। उनके बेटे रामेश्वर चौधरी फतेहपुर सीकरी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में भी बाबूलाल नहीं पहुंचे, इससे पहले सीएम की सभा में भी नहीं आए थे।
विधायकों को सीएम ने पढ़ाया पाठ
सभा स्थल पर बनाए गए सेफ हाउस में सीएम योगी ने विधायकों की क्लास ली, कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना है और संगठन के साथ मिलकर काम करना है। विधायक अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मतदान कराएं, जितने वोट से वे खुद जीते हैं उससे ज्यादा से प्रत्याशी जीतने चाहिए।